Champions Trophy 2025 Pakistan: पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम घोषित कर दी है. टीम में बाबर आजम के साथ-साथ मोहम्मद रिजवान भी शामिल है. रिजवान को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वे टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करेंगे. दिग्गज खिलाड़ी फखर जमान भी टीम का हिस्सा हैं. सलमान अली आगा और उस्मान खान को भी मौका दिया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जाएगा.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार शाम टीम की घोषणा की. पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब जीता था. अब टीम एक बार फिर से जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान ही कर रहा है. वहीं भारतीय टीम अपने सभी मैच यूएई के दुबई में खेलेगी.


बाबर के साथ-साथ फखर भी टीम का हिस्सा -


पाकिस्तान की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. अनुभवी खिलाड़ी बाबर आजम और फखर जमान टीम का हिस्सा हैं. फखर जमान पाकिस्तान के लिए 82 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 3492 रन बनाए हैं. वे दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. कामरान गुलाम और सऊद शकील को भी टीम में जगह मिली है. फहीम अशरफ भी पाक टीम का हिस्सा हैं.


पाकिस्तान का घातक बॉलिंग अटैक -


पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक काफी घातक है. शाहीन अफरीदी और नसीम शाह टीम का हिस्सा हैं. शाहीन की बात करें तो वे 59 वनडे मैचों में 119 विकेट झटक चुके हैं. इनके साथ-साथ हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन को भी जगह मिली है. स्पिनर अबरार अहमद भी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. 


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान टीम : मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.


पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज के मुकाबले -



  • 19 फरवरी - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची

  • 23 फरवरी - पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

  • 27 फरवरी - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी


 






यह भी पढ़ें : U19 Women's T20 World Cup 2025: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच U19 T20 विश्वकप का खिताबी मुकाबला, जानें कब-कहां खेला जाएगा मैच