चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान कब बना था ICC टूर्नामेंट का मेजबान? यहां जान लीजिए जवाब
Pakistan: पाकिस्तान को 28 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट को होस्ट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तो आइए जानते हैं कि इससे पहले पाकिस्तान ने कब आईसीसी इवेंट होस्ट किया था.
When Pakistan Last Time Hosted ICC Event: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है. टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन टीम इंडिया के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते दुबई को न्यूट्रल वेन्यू चुना गया. पाकिस्तान को लंबे वक्त बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली है. तो आइए जानते हैं कि इससे पहले पाकिस्तान ने कब आईसीसी इवेंट की मेजबानी की थी.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान ने 1996 में आईसीसी इवेंट की मेजबानी की थी. 1996 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को संयुक्त रूप से मेजबान बनाया गया था. 1996 के विश्व कप में पाकिस्तान के अलावा भारत और श्रीलंका भी मेजबान थे. गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले पाकिस्तान ने 1992 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. पाकिस्तान को 28 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट को होस्ट करने की जिम्मेदारी मिली है. इस बार पाकिस्तान पूरी तरह से टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है.
2009 में श्रीलंका टीम पर हमला
गौरलतब है कि 2009 में पाकिस्तान के लाहौर के अंदर श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले के बाद आईसीसी इवेंट होस्ट करना तो छोड़िए, सभी टीमों ने कई सालों तक पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया था. हालांकि फिर धीरे-धीरे टीमों ने एक बार फिर पाकिस्तान का दौरा करना शुरू किया, लेकिन टीम इंडिया कभी पाकिस्तान दौरे के लिए राजी नहीं हुई. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की तरफ से सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया गया.
19 फरवरी से होगी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत
टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा. पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा, जो कराची में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में टीम इंडिया पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, जो न्यूट्रल वेन्यू के तहत दुबई में होगा. टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में होंगे. वहीं फाइनल मुकाबले 09 मार्च को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में मैदान पर उतरते ही शुभमन गिल पूरा कर लेंगे शतक, जानें कैसे होगा कमाल