CT 2025 Babar Azam Form: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब सिर्फ दो महीने बचे हैं और पाकिस्तान की उम्मीदें अपने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पर टिकी हैं. बाबर का वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड बेहतरीन है, लेकिन हालिया प्रदर्शनों ने उनकी फॉर्म पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 121 वनडे में 19 शतक और 32 अर्धशतकों की मदद से 5832 रन बनाने वाले बाबर तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते हैं.

लेकिन पिछले दो सालों में बाबर आजम का बल्ला खामोश नजर आया है. बाबर ने 2023 में नेपाल के खिलाफ शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. यहां तक ​​कि वर्ल्ड कप 2023 में भी उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में कोई खास असर नहीं दिखा.

क्यों बाबर आजम हैं नंबर तीन के लिए जरूरी?
बाबर आजम का तीसरे नंबर पर औसत 60.12 है, जो उन्हें इस पोजिशन के लिए सबसे मजबूत बनाता है. पाकिस्तान के पास उनके अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं है जो इस पोजिशन पर अच्छा प्रदर्शन कर सके. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर के खराब प्रदर्शन ने पाकिस्तान के लिए चिंता बढ़ा दी है.

फखर जमान की वापसी पर नजरें
बाबर के अलावा फखर जमान की वापसी से टीम को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर फखर पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी को स्थिरता प्रदान कर सकते हैं. लेकिन फखर की फॉर्म और फिटनेस दोनों पर सवाल बने हुए हैं.

डेब्यू के बाद से बाबर का वनडे प्रदर्शन

वर्ष मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
2015 7 230 38.33 89.14
2016 11 656 59.63 95.21
2017 18 872 67.07 79.27
2018 18 509 36.35 81.18
2019 20 1092 60.66 92.30
2020 3 221 110.50 101.84
2021 6 405 67.50 108.00
2022 9 679 84.87 90.77
2023 25 1065 46.30 84.65
2024 4 103 51.50 78.03

क्या बाबर करेंगे वापसी?
चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में बाबर का प्रदर्शन टीम की सफलता के लिए निर्णायक साबित होगा. अगर बाबर अपनी लय हासिल कर लेते हैं और फखर शुरुआती आक्रमण करते हैं तो पाकिस्तान के लिए ट्रॉफी जीतने की राह आसान हो सकती है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बाबर और फखर मिलकर क्या कमाल दिखा पाते हैं.

यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रच डाला इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड