IND vs PAK Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रहा विवाद सुलझ गया है. आईसीसी ने इस पर फैसला ले लिया है. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल से ही होगा. लेकिन इसके साथ-साथ आईसीसी ने एक ऐसा फैसला लिया है जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नुकसान पहुंचा सकता है. हालांकि इसका बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.
आईसीसी ने 2024 से 2027 तक के भारत-पाक में आयोजित होने वाले सभी टूर्नामेंट्स के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू किया है. लिहाजा अब भारत में होने वाला वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 भी हाइब्रिड मॉडल से होगा. इसकी मेजबानी भारत के पास है. आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक खुशखबरी भी दी है. वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2028 का आयोजन पाकिस्तान में होगा. लेकिन यह भी हाइब्रिड मॉडल से ही होगा.
अब भारत नहीं आएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम -
आईसीसी के नए फैसले का सीधा मतलब है कि पाक टीम अब किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत आई थी. इस टूर्नामेंट में उसका खराब प्रदर्शन देखने को मिला था. लेकिन अब 2027 तक पाक टीम भारत नहीं आने वाली है. आईसीसी ने 2027 तक भारत या पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट्स के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू किया है.
पाकिस्तान के भारत न आने का बीसीसीआई को क्या होगा नुकसान -
भारत और पाकिस्तान का मैच इन दोनों देशों के साथ-साथ विश्व में कई जगह पर देखा जाता है. भारत-पाक मैच की दीवानगी हमेशा चरम पर रही है. पाक टीम अपने मैच किसी और देश में खेलेगी. लिहाजा जहां भारत और पाक के बीच मैच खेला जाएगा, उस देश को फायदा होगा. टिकट से लेकर लाइव प्रसारण तक, सभी चीजों का फायदा उसी देश को होगा. लिहाजा बीसीसीआई को इसका थोड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है.
भारत ने आखिरी बार कब किया था पाकिस्तान दौरा -
टीम इंडिया 2008 के बाद पाकिस्तान नहीं गई है. यह भारत का आखिरी पाकिस्तान दौरा था. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012 में खेली गई थी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम सीरीज के लिए भारत आई थी.
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी पर ICC का बड़ा अपडेट, भारत-पाकिस्तान मुकाबले का हुआ फैसला, ऐसे होंगे मैच