Rohit Sharma IND vs PAK: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक अहम खबर सामने आयी है. रोहित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले संभवत: पाकिस्तान नहीं जाएंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक इस पर फैसला नहीं लिया है. फिलहाल टीम अनाउंसमेंट पर काम चल रहा है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसी वजह से टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल से करवाया जा रहा है. लिहाजा कप्तान के जाने पर भी फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है.
अभी तक खबर चल रही थी कि रोहित पाकिस्तान जा सकता हैं. लेकिन एएनआई के रिपोर्टर विपुल कश्यप ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर बताया कि रोहित पाकिस्तान नहीं जाएंगे. फिलहाल टीम अनाउंसमेंट होगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मामले पर अभी तक किसी तरह का निर्णय नहीं लिया है. टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं थी. इसी वजह से आईसीसी ने इसे हाइब्रिड मॉडल से करवाने का फैसला किया.
रोहित के पाकिस्तान जाने की क्यों उठी चर्चा -
दरअसल आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट से पहले सभी कप्तानों का फोटोशूट किया जाता है. यह आमतौर पर मेजबान देश में होता है. लिहाजा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फोटोशूट भी पाकिस्तान में हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो रोहित के बिना फोटोशूट हो सकता है. लेकिन यह भी संभावना है कि इसका आयोजन दुबई में हो. लेकिन इस मामले पर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
भारत-पाकिस्तान के बीच कब खेला जाएगा मैच -
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा. वहीं भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है. यह मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. यह मैच भी दुबई में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IND W vs IRE W: प्रतिका रावल ने तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड, आयरलैंड के खिलाफ 154 रन बनाकर बनाया कीर्तिमान