Champions Trophy 2025 Schedule: बांग्लादेश को नागिन डांस करवाएगी टीम इंडिया? जानें चैंपियंस ट्रॉफी में कब होगा मुकाबला
India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच बांग्लादेश से है. यह टूर्नामेंट का सबसे खतरनाक मैच हो सकता है.
India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: भारत का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मैच बांग्लादेश से होगा. यह मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल मंगलवार शाम जारी किया. टीम इंडिया को अपने सभी मैच दुबई में खेलने हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी हो गया था और उसने दूसरे वेन्यू के तौर पर यूएई को चुना था. भारत और पाकिस्तान के मैच की बात करें तो यह 23 फरवरी को खेला जाएगा.
भारत और बांग्लादेश बीते कुछ समय से काफी चर्चा में रहे हैं. बांग्लादेश में बीते दिनों काफी बवाल हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश में हुई हिंसा में कई लोगों की जान गई. इसके बाद से दोनों देशों के संबंधों पर भी असर दिखा. भारत और बांग्लादेश अब चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ेंगे. यह टूर्नामेंट का सबसे खतरनाक मुकाबला बन सकता है.
आईपीएल मेगा ऑक्शन में नहीं बिका एक भी बांग्लादेशी खिलाड़ी -
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन नवंबर में आयोजित हुआ था. इसमें एक भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को नहीं खरीदा गया. ऐसा क्यों हुआ, इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं उपलब्ध है. जबकि इससे पहले कई बांग्लादेशी खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान समेत की खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं.
भारत-बांग्लादेश के बीच कब और कहां खेला जाएगा मैच -
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच यूएई के दुबई में खेलेगी. लिहाजा भारत-बांग्लादेश मैच भी दुबई में आयोजित होगा. यह मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह पहला मैच होगा. टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड से है. यह 2 मार्च को खेला जाएगा.
क्या बांग्लादेश को नहीं मिल पाएगी नागिन डांस का मौका -
दरअसल मैदान पर नागिन डांस की शुरुआत बांग्लादेशी खिलाड़ी नजमुल इस्लाम ने की थी. निदाहस ट्रॉफी 2018 में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया था. बांग्लादेश की जीत के बाद नजमुल ने साथी खिलाड़ियों के साथ नागिन डांस किया था. उन्होंने श्रीलंकाई टीम को चिढ़ाया था. लेकिन इसके बाद एक मैच में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी बांग्लादेश के खिलाफ नागिन डांस वाला सेलिब्रेशन कर चुके हैं. बांग्लादेश के लिए भारत के खिलाफ जीत मुश्किल होगी. लिहाजा उसे नागिन डांस का दोबारा मौका मिलना भी मुश्किल होगा.
Schedule set!🥳
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 24, 2024
Let's go Indiaaaa 🇮🇳#WhistleForBlue #ChampionsTrophy pic.twitter.com/LfSTDifbcM
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल जारी, जानें कब खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच