PCB की इस मांग को ICC ने ठुकराया, आज होगा शेड्यूल का एलान? 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खत्म हो गया विवाद
Champions Trophy 2025 Hybrid Model: चैंपियंस ट्रॉफी पर ICC एक मीटिंग करने वाला है, जिसमें नए चेयरमैन जय शाह भी सम्मिलित होने वाले हैं.
ICC Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 'हाइब्रिड मॉडल' पर ICC शनिवार को मोहर लगा सकता है. शनिवार यानी 14 दिसंबर को एक बैठक बुलाई जानी है, जिसमें आईसीसी के नए चेयरमैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. हाल ही में एक नया अपडेट सामने आया है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, पाकिस्तान की उस हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) को स्वीकारने को तैयार है, जिसके तहत 2027 तक भारत में होने वाले प्रत्येक ICC इवेंट में टीम इंडिया और पाकिस्तान के मैच किसी 'न्यूट्रल वेन्यू' (दुबई) में करवाए जाएंगे.
TOI के हवाले से ICC के एक सूत्र ने बताया है कि शनिवार को मीटिंग के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू और शेड्यूल की घोषणा की जा सकती है. सूत्र ने बताया, "आईसीसी की मीटिंग के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल और वेन्यू का एलान संभव है. 5 दिसंबर को हुई मीटिंग में चर्चा हुई थी कि हाइब्रिड मॉडल ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सबसे बेहतर विकल्प नजर आता है. अब आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस मांग को स्वीकृति दे सकता है. इसलिए भारत और पाकिस्तान साल 2027 तक किसी मैच के लिए एक-दूसरे की मेजबानी नहीं करेंगे."
चूंकि भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. उसके बाद हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के एवज में पीसीबी ने आर्थिक मुआवजे की मांग की थी. अब हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आईसीसी, पाकिस्तान की आर्थिक मुआवजे की मांग को स्वीकार करने के पक्ष में नहीं है. मगर हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के तोहफे के रूप में पाकिस्तान को एक अन्य ICC इवेंट की मेजबानी सौंपी जा सकती है.
साल 2027 तक होने वाले ICC इवेंट्स की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 की सह-मेजबानी भारत और श्रीलंका करने वाले हैं. यदि ICC, पाकिस्तान की मांग को स्वीकार कर लेता है तो इस विश्व कप में पाक टीम 'हाइब्रिड' मॉडल के तहत भारत में अपने मैच नहीं खेलेगी.
यह भी पढ़ें:
Babar Azam: बाबर आजम ने तोड़ा क्रिस गेल का महारिकॉर्ड, विराट-सूर्या आसपास भी नहीं