चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहले ही साइन हो गया हाइब्रिड मॉडल! शोएब अख्तर ने राज से उठाया पर्दा
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. कथित तौर पर टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए मान गया है.
CT2025 Shoaib Akhtar Big Revelation on Hybrid Model Policy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है और भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाना चाहता. कई घटनाक्रमों के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कथित तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को कुछ शर्तों के साथ हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने के लिए राजी हो रहा है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी राय रखते हुए कुछ बड़े खुलासे किए हैं. हाल ही में एक वीडियो में उन्होंने इस टूर्नामेंट के रेवेन्यू, कूटनीति और खेल भावना को लेकर खुलकर बात की.
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के रवैये को सही ठहराया
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के कड़े रुख के बाद पीसीबी अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को कुछ शर्तों के साथ हाइब्रिड मॉडल पर राजी होता दिख रहा है. इस पर शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के रवैये को सही ठहराया है. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को होस्टिंग राइट्स और राजस्व मिल रहा है और यह सही है. लेकिन अगर कोई हमारी मेजबानी में खेलने से इनकार करता है, तो हमें ज्यादा राजस्व शेयर मिलना चाहिए. यह सही फैसला है."
भारत से संबंधों पर शोएब की राय
शोएब अख्तर ने न सिर्फ पाकिस्तान की मजबूत स्थिति का समर्थन किया, बल्कि भारत के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, "भविष्य में भारत में होने वाले टूर्नामेंट में हमें खेल भावना दिखानी चाहिए. मेरा मानना है कि भारत जाएं और उन्हें वहीं हराएं—'इंडिया में खेलो और वहीं हराके आओ."
हाइब्रिड मॉडल पर शोएब का खुलासा
शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा पहले से स्वीकृत हाइब्रिड मॉडल का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि हाइब्रिड मॉडल पहले ही साइन हो चुका था." रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के मैच दुबई में होंगे, जबकि टूर्नामेंट के बाकी मैच पाकिस्तान में होंगे.
Hybrid Model pehle decide ho gaya tha. Shoaib Akhtar
— iffi Raza (@Rizzvi73) December 1, 2024
VC PTV sports official pic.twitter.com/6nZEthwHH3
पीसीबी का रुख
पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस मॉडल की पुष्टि करते हुए कहा कि इस व्यवस्था को 2031 तक भारत में होने वाले अन्य टूर्नामेंटों पर भी लागू करना चाहिए. नकवी ने कहा, "हमारा मकसद क्रिकेट की जीत सुनिश्चित करना है, लेकिन पाकिस्तान का सम्मान भी बनाए रखना जरूरी है. हमने आईसीसी के सामने अपना पक्ष मजबूती से रखा है और हर पक्ष को समान अवसर मिलने की उम्मीद है."
मोहसिन नकवी ने यह भी कहा कि उनकी कोशिश यह सुनिश्चित करने की है कि कोई भी निर्णय एकतरफा न हो. उन्होंने कहा, "हमारा प्रयास है कि सभी पक्षों को समान रूप से लाभ मिले और पाकिस्तान का गौरव भी बना रहे."
यह भी पढ़ें:
ICC को लेकर जय शाह का क्या है प्लान? चेयरमैन बनने के बाद दिया रिएक्शन