CT 2025 Shoaib Akhtar on Virat Kohli and Team India: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा और विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम और विराट कोहली पाकिस्तान में खेलने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन भारत सरकार ऐसा नहीं होने दे रही है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए हाइब्रिड मॉडल पर अड़ा हुआ है.
शोएब अख्तर का दावा
शोएब अख्तर ने लाइव टेलीविजन पर कहा, "भारत पाकिस्तान में खेलने के लिए पाकिस्तान से ज्यादा बेताब है. विराट कोहली शायद पाकिस्तान में खेलने के लिए बेताब होंगे. मैंने बीसीसीआई के साथ काम किया है. अगर भारत पाकिस्तान में खेलने आता है, तो टीवी राइट्स और स्पोंसर्स की कीमतें आसमान छू जाएंगी."
इस चर्चा में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने उनसे पूछा कि "तो फिर वे पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे?"
शोएब अख्तर ने इसका सीधा जवाब देते हुए कहा, "उनकी सरकार ऐसा नहीं चाहती."
हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार पीसीबी
इस विवाद के बीच पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मीडिया से बातचीत में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल की लगभग पुष्टि की. उन्होंने कहा, "हमने आईसीसी के सामने अपनी बात रख दी है और भारत ने भी अपनी राय दे दी है. हमारी कोशिश क्रिकेट की जीत और सभी का सम्मान बनाए रखना है. पाकिस्तान का गौरव भी महत्वपूर्ण है. हम वही करेंगे जो क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होगा."
मोहसिन नकवी ने इस बात पर भी जोर दिया कि पाकिस्तान की गरिमा और राष्ट्रीय गौरव को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान का गौरव सबसे महत्वपूर्ण है. हमें यह सुनिश्चित करना है कि क्रिकेट जीते लेकिन पाकिस्तान की गरिमा भी बनी रहे."
यह भी पढ़ें:
भारत-ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए ECB ने बनाई रणनीति, इस धुरंधर गेंदबाज का बढ़ाया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट