Amit Shah India vs Pakistan: चैपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. इसको लेकर पाकिस्तान ने तैयारी भी शुरू कर दी है. लेकिन टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस बात के संकेत दे दिए हैं. लिहाजा पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फिरने वाला है. अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई तो यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत हो सकता है. भारत के मुकाबले श्रीलंका या यूएई में आयोजित हो सकते हैं.


दरअसल हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के मुद्दे पर बोल रहे थे. उन्होंने इस दौरान कहा कि जब तक आतंकवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता है तब तक पाकिस्तान से किसी तरह की बातचीत नहीं होगी. लिहाजा इस बात से संकेत मिलते हैं कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. हालांकि इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आयी है.


हाइब्रिड मॉडल से हो सकता है टूर्नामेंट -


अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है तो चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल से हो सकता है. टीम इंडिया एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान नहीं गई थी. उसने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे. इस बार भी भारतीय टीम श्रीलंका या यूएई में अपने मैच खेल सकती है.


पाकिस्तान ने शुरू कर दी है तैयारी -


पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी शुरू कर दी है. उसके लिए आईसीसी ने फंड भी जारी कर दिया है. पाकिस्तान अपने स्टेडियमों को नए सिरे से तैयार करवा रहा है. इसी वजह से पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का वेन्यू बदला जा सकता है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेली जानी है. हालांकि इस पर अभी आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है.


यह भी पढ़ें : Vinesh Phogat: हो गया एलान, विनेश फोगाट इस सीट से लड़ेंगी चुनाव; कांग्रेस ने जारी की लिस्ट