India vs Pakistan: चैपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. पाकिस्तान ने इसके लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और आईसीसी को सौंप भी दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत के साथ मैच को लाहौर में तय किया है. लेकिन अब उसकी उम्मीदों पर पानी फिरने वाला है. संभवत: टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. अगर ऐसा होता है तो चैंपियंस ट्रॉफी हाईब्रीड मॉडल से आयोजित करवाई जा सकती है.


न्यूज18 की एक खबर के मुताबिक भारत के पाकिस्तान जाने की संभावना बहुत कम है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, यह फैसला भारत सरकार लेगी. लेकिन फिलहाल इसकी संभावना कम लग रही है. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का ड्राफ्ट आईसीसी को सौंप दिया है. लेकिन इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. 


हाईब्रीड मॉडल से हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन -


अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाईब्रीड मॉडल से करवाना पड़ सकता है. टीम इंडिया के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकते हैं. इसके लिए यूएई या श्रीलंका का चयन किया जा सकता है. इससे पहले एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में हुआ था. लेकिन टीम इंडिया ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे.


टीम इंडिया आखिरी बार 2008 में गई थी पाकिस्तान -


भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्ते पिछले काफी वक्त से खराब चल रहे हैं. भारतीय टीम के अगर पाकिस्तान दौरे की बात करें तो इसको काफी साल हो गए हैं. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. भारतीय क्रिकेट टीम सुरक्षा कारणों से भी पाकिस्तान नहीं गई है. अहम बात यह भी है कि इस बार भी उम्मीद काफी कम है.


यह भी पढ़ें : IND vs ZIM 2nd T20: ये 3 गलतियां नहीं हुई ठीक तो फिर हार जाएगी टीम इंडिया! गिल के पास बदला लेने का मौका