Champions Trophy: पाकिस्तान के पास चैंपियन बनने का मौका? तीन फैक्टर जो दिला सकते हैं जीत
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पास एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका हो सकता है. तीन फैक्टर टीम को चैंपियन बना सकते हैं.
Champions Trophy 2025 Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. हालांकि टीम इंडिया के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे. आईसीसी की तरफ से आधिकारिक तौर पर न्यूट्रल वेन्यू को कंफर्म किया जा चुका है. बस अब टूर्नामेंट का शेड्यूल आना बाकी है. मेजबान होने के नाते पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के ज्यादा चांस होंगे. इसके अलावा कई फैक्टर हैं जो पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जितवा सकते हैं. यहां आपको तीन फैक्टर के बारे में बताया जाएगा.
1- मेजबान होना
पाकिस्तान के पास मेजबान के रूप में चैंपियन बनने का सबसे बड़ा एडवांटेज होगा. किसी भी टीम के लिए घरेलू मैदानों पर खेलना सबसे ज्यादा आसान और सहज होता है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के ज्यादातर मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में सिर्फ भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे. अगर टीम इंडिया नॉकआउट में पहुंचती है, तो सेमीफाइनल और फाइनल न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा.
2- डिफेंडिंग चैंपियन
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन है. चैंपियंस ट्रॉफी का पिछला एडीशन 2017 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने खिताब जीता था. गौर करने वाली बात यह है कि पाकस्तान ने टीम इंडिया को हराकर टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी. डिफेंडिंग चैंपियन होने नाते पाकिस्तान टूर्नामेंट में कॉन्फिडेंस के साथ मैदान पर उतरेगी.
3- पिछली 5 वनडे सीरीज में पाकिस्तान की जीत
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं की घरेलू सरजमीं पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से व्हाइट वॉश किया था. यह पाकिस्तान की लगातार वनडे सीरीज में पांचवीं जीत थी. इससे पहले टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को 2-1 से हराया था. वहीं जिम्बाब्वे से पहले पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर 2-1 से तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिकस्त दी थी. टीम ने एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी. चैंपियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में होगी.
ये भी पढे़ं...