Varun Chakaravarthy Team India: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले कुछ बड़े बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बुमराह के साथ-साथ यशस्वी जयसवाल पर भी ब्रेक लगा दिया गया है. यशस्वी की जगह स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है. यशस्वी के साथ-साथ मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे भी टीम के साथ नहीं जाएंगे. लेकिन इन्हें जरूरत पड़ने पर बुलाया जा सकता है.


दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार रात बताया कि बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम इंडिया में जगह मिली है. वहीं यशस्वी जयसवाल भी फिलहाल टीम इंडिया के साथ नहीं जा सकेंगे. उनकी जगह वरुण को मौका दिया गया है. यशस्वी, तेज गेंदबाज सिराज और ऑलराउंडर शिवम दुबे को जरूरत पड़ने पर दुबई के लिए रवाना किया जा सकेगा. लेकिन ये तीनों ही खिलाड़ी मुख्य टीम का हिस्सा नहीं हैं.


घातक गेंदबाज वरुण ने जीता टीम इंडिया का दिल -


स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बहुत ही कम समय में टीम इंडिया में जगह पक्की कर ली. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर हेड कोच गौतम गंभीर के साथ-साथ मैनेजमेंट को भी प्रभावित किया है. वरुण ने भारत के लिए अभी तक 18 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 33 विकेट झटके हैं. वे एक वनडे मैच भी खेल चुके हैं. इसमें भी एक विकेट लिया है. वरुण का डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. 


टीम इंडिया का कब-किससे होगा मैच -


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में 19 फरवरी को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है. यह मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जाएगा. भारत का आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड से है. यह 2 मार्च को आयोजित होगा.


यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: टीम इंडिया में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घातक गेंदबाज की एंट्री, बुमराह के बाहर का असली कारण आया सामने