श्रीलंकाई टीम के लिए एक और बुरी खबर, मैथ्यूज और कपुगेदेरा पूरी तरह से नहीं हैं फिट
Photo: AFP
लंदन: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए परेशानियां खत्म होने के नाम नहीं ले रही हैं. भारत के खिलाफ कल खेले जाने वाले मैच में कप्तान एंजेलो मैथ्यूज गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. सीनियर बल्लेबाज चामरा कपुगेदेरा के घुटने में भी चोट लगी है और वह काफी दर्द में लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर निकले.
टीम के क्रिकेट मैनेजर असांका गुरूसिन्हा ने बताया है कि मैथ्यूज गेंदबाजी नहीं करेंगे और इससे निश्चित तौर पर टीम का संतुलन प्रभावित होगा. मैथ्यूज पैर की मांसपेशियों में चोट के बाद वापसी कर रहे हैं.
मैच की पूर्व संध्या पर श्रीलंका की ट्रेनिंग के इतर गुरूसिन्हा ने कहा, ‘‘एंजेलो भारत के खिलाफ खेलेगा लेकिन वह सिर्फ बल्लेबाजी करेगा. वह अब भी गेंदबाजी के लिए पर्याप्त फिट नहीं है. जहां तक कपुगेदेरा का सवाल है, उसकी स्थिति खराब लग रही है और अब तय नहीं है कि हम उसकी सेवाएं ले पाएंगे या नहीं.’’ पता चला है कि श्रीलंका के पास पहले ही दो विकल्प हैं जो टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम 17 खिलाड़ी लेकर आए थे. हमारे पास बायें हाथ के धनुष्का गुणातिलक और आफ स्पिनर दिलरूवान परेरा हैं.’’