चैम्पियंस ट्रॉफी में नए बॉलिंग वैरिएशन के साथ मैदान पर उतरेंगे अश्विन
![चैम्पियंस ट्रॉफी में नए बॉलिंग वैरिएशन के साथ मैदान पर उतरेंगे अश्विन Champions Trophy R Ashwin Hopes To Whip Up Something New For Opponents चैम्पियंस ट्रॉफी में नए बॉलिंग वैरिएशन के साथ मैदान पर उतरेंगे अश्विन](https://www.wahcricket.com/img/images/clients/abp/content/2017/may/600/ashwin2405.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
![चैम्पियंस ट्रॉफी में नए बॉलिंग वैरिएशन के साथ मैदान पर उतरेंगे अश्विन](http://www.wahcricket.com/img/images/clients/abp/content/2017/may/952/ashwin2405.jpg)
मुंबई: दो महीने के लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन का मानना है कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी में अपनी तरकश में कई नये तीर लेकर उतरेंगे. घरेलू सीजन में 13 टेस्ट खेलने के बाद अश्विन को आईपीएल में आराम की सलाह दी गई थी.
उन्होंने एक पुरस्कार समारोह के दौरान कहा ,‘‘ मैं चैम्पियंस ट्रॉफी में कुछ नया कर सकूंगा. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दो अभ्यास मैचों से मुझे संकेत मिल जायेगा कि मेरी तैयारी कैसी है.’’ उन्होंने कहा,‘‘यह इस पर निर्भर होगा कि मेरी वैरिएशन कितनी कारगर साबित होती है. मैं टीम के लिये कुछ नया जरूर लेकर आउंगा.’’ उन्होंने कहा कि 30 गज के भीतर चार फील्डर रहने और दोनों छोर से दो नयी गेंद के नियमों ने गेंदबाज को कुछ नया सोचने को मजबूर किया है.
अश्विन ने कहा ,‘‘आईसीसी ने वनडे प्रारूप में नये नियम लाये हैं लिहाजा पुरानी रणनीति से मैच नहीं खेले जा सकते. खेल बदल गया है तो आक्रमण के तरीके भी बदलने होंगे. मैं इसी पर काम कर रहा था.’’ उन्होंने कहा कि सपाट पिचों को ध्यान में रखकर तैयारी करनी होगी.
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि आपको हर चुनौती के लिये तैयार रहना चाहिये. मुझे लगता है कि वहां सपाट पिचें होंगी. जहां तक दबाव की बात है तो मैं मैच दर मैच रणनीति बनाउंगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)