लंदन: चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया तीसरा मैच बारिश की वजह से धुल गया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में भी बारिश ने खलल डाली थी और दोनों टीमों को सिर्फ एक-एक अंको से संतोष करना पड़ा था.



 



बांग्लादेश के खिलाफ मैच रद्द होने से अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में जगह बना पाना बेहद ही मुश्किल हो गया है. पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के 2 अंक हैं और टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को क्वॉलीफाय करने के लिए 2 और अंको की जरुरत है.



 



आपको बता दें कि यदि इंग्लैंड के खिलाफ भी मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो ऑस्ट्रेलिया पहली टीम होगी जो बिना कोई मैच खेले ही टूर्नामेंट से बाहर जाएगी.



 



ऑस्ट्रेलिया को अब बचे हुए मैच में हर हाल में जीत करना पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होगा. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का मानना है कि हमारे लिए ये मुश्किल नहीं है. हमें बस इंग्लैंड को हराना है. हमारी टीम आत्मविश्वास से भरी है.