नई दिल्ली: टीम इंडिया के टेस्ट और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बेंगलुरू में हुई लड़की के साथ छेड़खानी की घटना पर अपना रोष जताया है. विराट कोहली ने अरने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अपनी सोच बदलो और फिर आपके आस-पास की दुनिया अपने आप बदल जाएगी.



 



बेंगलुरू में लड़की के साथ हुई छेड़खानी की घटना पर विराट कोहली ने कहा, 'बेंगलुरू में जो भी हुआ वो मेरे लिए बेहद परेशान करने वाला है. उस लड़की के साथ इस तरह की घटना हो रही थी और कुछ बुज़दिल लोग इसे देख रहे थे. उन लोगों को खुद को मर्द कहने का कोई हक नहीं है. भगवान ना करे कभी ऐसे आपके परिवार के किसी सदस्य के साथ हो तो भी क्या आप उसे दूर से खड़े देखते रहेंगे या मदद करेंगे?'





'कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि इस लड़की ने छोटे कपड़े पहने हैं इसलिए उसके साथ ऐसा होना ठीक है, ये उसकी ज़िंदगी और ये किसी भी लड़की का अपना फैसला है कि वो क्या पहने और क्या नहीं. कुछ लोग सिर्फ इस वजह से खड़े होकर सिर्फ तमाशा देखते हैं. अब ये हम मर्दों की ज़िम्मेदारी है कि हम खड़े होकर इसके खिलाफ आवाज़ उठाएं. इससे भी ज्यादा डरावना ये है कि कुछ लोग ऐसी घटनाओं के बचाव में आ जाते हैं. हमें अपनी सोच को बदलने की ज़रूरत है. 



'हमें एक समाज के तौर पर ऐसी सोच, ऐसा करने वाले कुछ लोगों के को बदलना होगा, ये घटना मेरे लिए अस्विकार्य और हैरान करने वाली है, मुझे शर्म आ रही है कि मैं इस समाज का हिस्सा हूं, हमें अपनी सोच को बदलने की ज़रूरत है और समाज में महिलाओं को पुरूषों के बराबर दर्जा देना चाहिए, उन्हें सम्मान देना चाहिए. सोच कर देखिए अगर इस जगह आपका परिवार होता तो फिर क्या होता? जय हिंद.'



 





आपको बता दें कि नए साल की रात जब एक लड़की न्यू ईयर पार्टी से लौट रही थी तो मनचलों ने उसका पीछा किया. जब वो लड़की ऑटोरिक्शा से उतरकर गली में दाखिल हुई, तो एक स्कूटर पर सवार दो मनचले उसके पीछे-पीछे वहां पहुंच गए. जिसके बाद लड़की के साथ इन बदमाशों ने ज़बरदस्ती करने की कोशिश की. 



 



बेंगलुरू पुलिस ने इस मामले के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.  



 



विराट कोहली से पहले उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने भी इस मामले पर अपनी बात रखी थी.