मोहम्मद शमी के खिलाफ यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के मामले में चार्जशीट दाखिल
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न के मामले में औपचारिक रूप से चार्जशीट दाखिल की गई है.
![मोहम्मद शमी के खिलाफ यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के मामले में चार्जशीट दाखिल chargesheet filed against mohammed shami for dowry harassment and molestation मोहम्मद शमी के खिलाफ यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के मामले में चार्जशीट दाखिल](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/03/TeIwNVNN4n.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मई महीने से इंग्लैंड में शुरु होने जा रहे क्रिकेट विश्वकप में मोहम्मद शमी टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज़ हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ खत्म होते ही आईपीएल से पहले शमी एक बार फिर से पारीवारिक विवाद की मुश्किल में फंसते नज़र आ रहे हैं.
कोलकाता पुलिस ने आज भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न के मामले में औपचारिक रूप से चार्जशीट दाखिल की गई है.
शमी के खिलाफ यह आरोपपत्र उनकी पत्नी हसीन जहान द्वारा दायर शिकायत के एक साल बाद दाखिल किए गए हैं, जिसमें उन्होंने शमी और उनके परिवार के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए थे.
भारतीय क्रिकेटर शमी की पत्नी जहान ने आज बताया, "मुझे बताया गया है कि पुलिस ने आईपीसी सेक्शन 498ए (घरेलू हिंसा), 354ए (यौन उत्पीड़न) के तहत आरोपपत्र दाखिल किया है."
जहान के वकील जाकिर हुसैन ने बताया कि पुलिस ने दो मामलों के साथ आरोपपत्र दाखिल किया है.
शमी के वकील सलीम रहमान ने कहा कि वह जल्द ही इसका जबाव देंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीन आरोप हटा लिए हैं. शमी के भाई के ऊपर लगाए गए दुष्कर्म के आरोप, हत्या की कोशिश तथा शारीरिक प्रताड़ना के आरोप भी हटा लिए गए हैं.
रहमान ने कहा, "मेरे मुवक्किल के खिलाफ सिर्फ दो आरोप हैं जिनमें घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न के आरोप शामिल हैं. हमारे खिलाफ समन जारी होने दीजिए. इसके बाद हम प्रतिक्रिया देंगे."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)