Sri Lanka ODI Squad vs India: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला वनडे 2 अगस्त को खेला जाएगा. बहरहाल, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी स्क्वॉड का एलान कर दिया है. इस सीरीज में चरिथ असलंका श्रीलंका के कप्तान होंगे. लेकिन इस स्क्वॉड में ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज और तेज गेंदबाज दशुन शनाका को जगह नहीं मिली है.


भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की स्क्वॉड-


चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो


वनडे सीरीज के लिए तैयार है दोनों टीमें...


भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 4 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीरीज के तीनों वनडे कोलंबो में खेले जाएंगे.  वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.


बताते चलें कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. अब तक भारत ने सीरीज के पहले दोनों टी20 मैचों में श्रीलंका को हराया. पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारत ने दूसरे टी20 में मेजबान श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. वहीं, अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 30 जुलाई को खेला जाएगा, लेकिन सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है.


ये भी पढ़ें-


Rashid Khan: महज 25 साल की उम्र में पूरे किए 600 टी20 विकेट, हैरान करने वाले हैं राशिद खान के आंकड़े


India Medal Tally: मेडल टैली में भारत ने लगाई लंबी छलांग, टॉप-10 में जगह बनाने से सिर्फ एक पदक दूर; जानें लेटेस्ट अपडेट