क्रिकइंफो ने अकरम के हवाले से कहा, "लैंगवेल्ट ने कहा है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ काम करने का ऑफर मिला है, इसलिए उन्होंने बीसीबी से अनुरोध किया है कि उन्हें जाने दिया जाए. हमने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है."
बांग्लादेश ने इस साल जुलाई में लैंगवेल्ट को टीम का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था. उन्हें कॉर्टनी वाल्श की जगह टीम का नया गेंदबाजी कोच बनाया गया था.
बता दें कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की हालत पिछले कुछ दिनों से काफी खराब चल रही है. न तो टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और न ही टीम के पास ज्यादा बेहतर खिलाड़ी हैं. ऐसे में अब बोर्ड के लिए थोड़ी राहत भरी खबर हैं. क्योंकि एक तरफ पूर्व कप्तान स्मिथ को जहां बोर्ड का डायरेक्टर बनाया गया है तो वहीं मार्क बाउचर को टीम का हेड कोच, जैक कालिस को टीम का बैटिंग कोच और अब लैंगवेल्ट को टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. ऐसे में अब टीम के अच्छे भविष्य की कामना कर सकते हैं.