Most Wickets in ODI Debut: स्कॉटलैंड के चार्ली कैसेल (Charlie Cassell) ने वनडे डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. उन्होंने 22 जुलाई को ओमान के खिलाफ मैच में अपना वनडे डेब्यू किया और कुल 7 विकेट चटका डाले. स्कॉटलैंड के इस प्लेयर ने कैगिसो रबाडा और फिडल एडवर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिन्होंने अपने-अपने डेब्यू मैच में 6 विकेट झटके थे. चार्ली के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन की बदौलत स्कॉटलैंड ने ओमान को 196 गेंद शेष रहते 8 विकेट से रौंद दिया है.


5.4 ओवर में 7 विकेट


आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में स्कॉटलैंड का सामना ओमान से हुआ. ओमान की टीम पहले बैटिंग करने आई और केवल 91 रनों पर सिमट गई. इस बीच चार्ली कैसेल इतिहास रचने को तैयार थे, जिन्होंने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जीशान मकसूद को अपना पहला शिकार बनाया. मकसूद 12वें ओवर में आउट हुए थे और इसी ओवर में उन्होंने अयान खान और खलीद कैल का भी विकेट लिया.


हालांकि कैसेल हैट्रिक से चूक गए, लेकिन अपने स्पेल की पहली 9 गेंद में उन्होंने बिना कोई रन लुटाए 4 विकेट चटका डाले थे. उन्होंने मैच में कुल 5.4 ओवर गेंदबाजी की, जिनमें उन्होंने 21 रन देकर 7 विकेट लिए हैं. इसी के साथ स्कॉटलैंड के कैसेल वनडे डेब्यू में 7 विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले फिडल एडवर्ड्स और कैगिसो रबाडा ने क्रमशः 2003 और 2015 में अपने-अपने वनडे डेब्यू मैच में 6 विकेट लिए थे.


टीम में नहीं थे चार्ली कैसेल


चार्ली कैसेल का रिकॉर्ड इसलिए भी यादगार है क्योंकि उन्हें लीग शुरू होने से पहले स्कॉटलैंड के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था. इस बीच तेज गेंदबाज क्रिस सोल ने निजी कारणों से सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चार्ली कैसेल को टीम में जगह दी गई थी. उन्हें डेब्यू कैप स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंग्टन ने दी.


यह भी पढ़ें:


वाइफ नताशा से तलाक के बाद गम में डूबे हार्दिक, झूठी हंसी दिखाकर खुद को संभाला! देखें पूर्व क्रिकेटर को गले लगाने का वीडियो