Charlie Dean and Deepti Sharma: लॉर्ड्स में बीते शनिवार को हुए भारत-इंग्लैंड महिला वनडे मैच में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने इंग्लिश बल्लेबाज चार्ली डीन (Charlie Dean) को मांकडिंग के जरिए पवेलियन भेजा था. इसे लेकर पिछले तीन दिनों से खूब बहस चल रही है. कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर्स इस मसले पर अपनी-अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. खुद दीप्ति शर्मा भी इस मामले में चुप्पी तोड़ चुकी हैं. अब रन आउट का शिकार होने वाली चार्ली डीन ने इस टॉपिक पर अपनी बात रखी है.
चार्ली डीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने इस रन आउट से सबक लेकर आगे से क्रीज नहीं छोड़ने की बात कही है. चार्ली ने लिखा है, 'गर्मी के सीजन का एक बेहद दिलचस्प अंत हुआ. सबसे बड़े सम्मान की बात यह रही कि इंग्लैंड की जर्सी में लॉर्ड्स में खेलने का मौका मिला. हां, मुझे लगता है कि अब से मैं हमेशा अपनी क्रीज में रहूंगी.'
मैच के अहम मोड़ पर हुई मांकडिंग
दीप्ति शर्मा ने लॉर्ड्स वनडे में तब मांकडिंग के जरिए चार्ली को आउट किया जब इंग्लैंड जीत के नजदीक थी लेकिन उसके पास महज एक विकेट बाकी था. इंग्लैंड को जीत के लिए 40 गेंद पर 17 रन की जरूरत थी. दीप्ति जब 44वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के लिए आगे बढ़ीं तो उन्होंने देखा कि चार्ली क्रीज से बहुत आगे निकल चुकी हैं, ऐसे में दीप्ति ने अपने हाथ से गेंद रिलीज नहीं की और पीछे मुड़कर स्टम्प उड़ा दिए. इसी विकेट के साथ ही भारत ने मैच भी जीत लिया और सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली.
खेल भावना के विपरीत मानी जाती है मांकडिंग
पहले भी कई मौकों पर इस तरह से रन आउट हुए हैं. IPL में आर अश्विन ने एक बार इसी अंदाज में जोस बटलर को पवेलियन भेजा था. इस तरह से आउट करना हमेशा से खेल भावना के विपरीत माना जाता है. इसीलिए दीप्ति के इस एक्शन पर कुछ खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई थी. बता दें कि वर्तमान में ICC के नए नियमों के मुताबिक, अब मांकडिंग को वैध तौर पर रन आउट की श्रेणी में रखा जाने लगा है.
यह भी पढ़ें...
Watch: रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को थमाई ट्रॉफी, साथी खिलाड़ियों ने खूब लिए मजे