जमैका: कल रात जब आप सोने गए तब जमैका टेस्ट भारत की मुठ्ठी में था लेकिन रात में मैच भारत के हाथ से निकल गया और ड्रॉ हो गया. अपने दूसरे ही टेस्ट में रोस्टन चेस के शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन जोरदार वापसी करते हुए मैच ड्रा कराने में सफलता हासिल की.
मैच खत्म होने से 35 मिनट पहले जब ड्रा की घोषणा हुई तो उस वक्त वेस्टइंडीज का स्कोर 388/6 था और चेज (137) और जेसन होल्डर (64) क्रीज पर थे. आखिरी दिन भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज पर बड़ी बढ़त के बावजूद 6 विकेट नहीं गिरा पाए. चेज की बल्लेबाजी के आगे कप्तान कोहली की कोई चाल नहीं चली.
जमैका टेस्ट के आखिरी दिन भारत को सिर्फ 2 विकेट मिले, 88 ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने 340 रन पिटवा दिए. पांचवें दिन का खेल शुरू हुआ तो किसी ने सोचा नहीं था कि वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट बचा पाएगी क्योंकि चौथे दिन सिर्फ 48 रन पर उसके चार विकेट गिर गए थे. आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए थे. टीम इंडिया पांच गेंदबाजों के साथ खेल रही थी लेकिन कोई भी रोसटन चेस को आउट नहीं कर पाया.खास बात ये रही कि चेस सिर्फ जमे नहीं उन्होंने जमैका में बड़ा शतक भी जड़ा. रोसटन चेस जमैका टेस्ट के आखिरी दिन 137 गेंद पर नाबाद रहे,उन्होंने 269 गेंदों का सामना किया.करियर के दूसरे टेस्ट में चेस का ये पहला शतक है.पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट भी लिए थे.चेस को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच मिला.
चेस ने टेस्ट के आखिरी दिन वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों के साथ बड़ी साझेदारियां की. चेस ने सबसे पहले जेरमैन ब्लैकवुड के साथ 93 रन जोड़े..उसके बाद शेन डौवरीच के साथ उन्होंने 144 रन की साझेदारी की आखिर में चेस ने कप्तान जेसन होल्डर के साथ नाबाद 103 रन जोड़े. सीरीज में पहली बार भारतीय गेंदबाजों की धुनाई भी हुई..खासतौर से अश्विन और शमी की. अश्विन ने करीब 4 की औसत से 30 ओवर मे 114 रन दिए, वहीं शमी ने 4.30 की औसत से 19 ओवर में 82 रन पिटवाए.
9 अगस्त से 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा टेस्ट है. भारत फिलहाल 2 टेस्ट के बाद सीरीज में 1-0 से आगे है.