IND vs SA: मोहम्मद सिराज ने धाकड़ स्पेल से श्रीनाथ और इंशात शर्मा को पछाड़ा, टेस्ट क्रिकेट में रचा नया कीर्तिमान
IND vs SA 2nd Test: मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. मोहम्मद सिराज ने पहले ही सेशन में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.
Mohammed Siraj Record: केपटाउन टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की. मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. मोहम्मद सिराज ने पहले ही सेशन में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. साथ ही इस गेंदबाज ने कई और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे कम रन देकर 5 विकेट लेने का कारनामा जसप्रीत बुमराह ने किया है. जसप्रीत बुमराह ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया था.
मोहम्मद सिराज ने खास फेहरिस्त में बनाई जगह
वहीं, इस फेहरिस्त में मोहम्मद सिराज दूसरे नंबर पर आ गए हैं. आज केपटाउन मे मोहम्मद सिराज ने 15 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आउट किया. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के बाद तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय दिग्गज जवागल श्रीनाथ हैं. जवागल श्रीनाथ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया था. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला साल 1996 में खेला गया था.
इस फेहरिस्त में ये दिग्गज हैं शामिल...
ईशांत शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन देकर 5 विकेट लिए थे. भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला 2019 में कोलकाता में खेला गया था. इसके अलावा मदन लाल ने साल 1981 में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर 5 विकेट झटके थे. भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला साल 1981 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. वहीं, केपटाउन में मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीकी टीम महज 55 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-