नई दिल्ली/मुंबई: 15 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम के रणबांकुरें एक नई लुक में नज़र आएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी लॉंच कर दी है. टीम इंडिया अब हाई टेक्नोलॉजी से बने नए फीचर से लैस जर्सी में खेलते नजर आएगी.
भारतीय क्रिकेट टीम की ड्रेस की ऑफिशियल पार्टनर नाइकी ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट स्टार्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉंच की है. साल 2016 में वर्ल्ड टी20 से पहले भी लॉंच हुई नई जर्सी के बाद अब टीम इंडिया एक नए रूप में नज़र आएगी.
भारतीय खिलाड़ी इस नई जर्सी को पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी को खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले के साथ पहनकर उतरेंगे.
बीसीसीआई के मुताबकि नाइकी ने इस जर्सी में कुछ नए फीचर दिए है. जिसमें एक 4डी फीचर है, जिससे मैदान पर खिलाड़ियों को अच्छी तरह से हवा प्रदान होगी. जर्सी में जीरो डिसट्रेक्शन वाले फीचर से खिलाड़ियों को कम व्याकुलता लगेगी और वो मैच पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर सकेंगे.
टीम इंडिया के विकेटकीपर एमएस धोनी ने कहा,पिछले कुछ सालों से खेल को अधिक विकसित किया गया है और इसके लिए डिजाइन की गई किट टीम प्रबंधन और नाइकी के लिए हमेशा प्राथमिकता में रहे हैं."
भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की कप्तानी में 15 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज़ खेलने उतरेगी.