IND vs AUS: चेन्नई में बल्लेबाजी होगी आसान या फिर गेंदबाजों को मिलेगी मदद? जानिए पिच रिपोर्ट
IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच 22 मार्च को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए यहां की पिच किसके लिए मुफीद रहने वाली है.

IND vs AUS Pitch Report: भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, लेकिन दूसरे मैच में कंगारूओं ने शानदार वापसी की. विशाखापत्तनम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मैच चेन्नई में खेला जाएगा. दोनों टीमें आखिरी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के सीरीज का आखिरी मैच 22 मार्च को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा.
क्या कहते हैं इस विकेट के आंकड़े?
बहरहाल, क्या चेन्नई की विकेट बल्लेबाजी के आसान होगी या फिर गेंदबाजों को मदद मिलेगी? दरअसल, आकड़े बताते हैं कि इस स्टेडियम में अब तक 21 वनडे मैच खेले गए हैं. इस मैदान पर पहला वनडे मैच साल 1987 में खेला गया था. वहीं, इस मैदान पर एवरेज स्कोर 259 रन है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में इस मैदान पर रन बनाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहा है. इस मैदान पर स्पिनरों को हमेशा मदद मिलती है. खासकर, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच स्लो होता जाता है. यानि, बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ती जाती हैं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे दोनों कप्तान?
इसके अलावा आंकड़े बताते हैं कि इस विकेट पर रनों का पीछा करना आसान नहीं होता है, क्योंकि मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ पिच स्लो होता जाता है. इस वजह से रनों का पीछा करना आसान नहीं होता है. यानि, जो कप्तान टॉस जीतेंगे, वह संभवतः पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकते हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर हमेशा आसाव रहा है. पहली पारी में बल्लेबाज आसानी से रन बना पाते हैं, लेकिन दूसरी पारी में रन बनाना मुश्किल हो जाता है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

