TNPL Viral Video: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamilnadu premier league) सीजन की शुरूआत हो चुकी है. यह इस लीग का छठा संस्करण है. गुरूवार को चेन्नई सुपर गिल्लीज (CSG) और नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) के बीच पहला मैच खेला गया. इस मैच का फैसला सुपर ओवर (Super Over) में हुआ, जहां डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर गिल्लीज (CSG) को हार का सामना करना पड़ा. नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) को सुपर ओवर में जीत के लिए 10 रन बनाने थे, जिसे महज 5 गेंदों पर हासिल कर लिया. दरअसल, इस मैच के दौरान जमकर ड्रामा हुआ.


माकंड आउट होने के बाद जगदीशन ने दिखाया मिडिल फिंगर


चेन्नई सुपर गिल्लीज (CSG) और नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) के खिलाड़ी मैच के दौरान आपस में भिड़ गए. दरअसल, यह वाक्या मैच की दूसरी पारी के दौरान हुआ. चेन्नई सुपर गिल्लीज (CSG) के खिलाड़ी नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) को बाबा अपराजित (Baba Aparajith) ने मांकड (Mankading) आउट किया. आउट होने से पहले नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) बढ़िया फॉर्म में दिख रहे थे. माकंड (Mankading) आउट होने से पहले नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) ने 15 बॉल पर 25 रन बनाए, लेकिन आउट होने के बाद वह गुस्से से बेकाबू हो गए और नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) के खिलाड़ी बाबा अपराजित (Baba Aparajith) को मिडिल फिंगर दिखा दी.






IPL में CSK का हिस्सा हैं नारायण जगदीशन


दरअसल, चेन्नई सुपर गिल्लीज (CSG) के खिलाड़ी नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) के इस हरकत के बाद ऐसा माना जा रहा है कि उस पर कार्रवाई हो सकती है. गौरतलब है कि नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) प्रथम श्रेणी (First Class Cricket) और लिस्ट-ए क्रिकेट में तमिलनाडु (Tamilnadu) का प्रतिनिधित्व का प्रतिनिधित्व करते हैं. वहीं, आईपीएल (IPL) में महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं.


ये भी पढ़ें-


Sri Lanka के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 5 साल बाद ग्लेन मैक्सवेल की वापसी, ऐसा रहा है इस ऑलराउंडर का रिकॉर्ड


Watch Video: विराट कोहली ने प्रसिद्ध कृष्णा को दिया 'टिप्स', फिर अगली बॉल पर अय्यर को किया आउट, देखें