IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाफ CSK की जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल? जानें लेटेस्ट अपडेट
CSK vs GT: अब सीएसके के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. इसके अलावा नेट रन रेट प्लस 1.979 है. इस तरह CSK प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. राजस्थान रॉयल्स और KKR क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर है.
IPL 2024 Points Table: बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया. शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को 63 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. अब सीएसके के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. इसके अलावा नेट रन रेट प्लस 1.979 है. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर है.
चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल?
इसके अलावा पंजाब किंग्स चौथे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पांचवें नंबर पर काबिज है. वहीं, शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस छठे नंबर पर है. चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा बाकी टीमों के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद, मुबंई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स को पहली जीत का इंतजार है. बताते चलें कि प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करेंगी. पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच क्वॉलीफायर खेला जाएगा. जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम एलिमिनेटर में आमने-सामने होगी.
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को बड़े अंतर से हराया
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रनों का स्कोर बनाया. सीएसके के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवीन्द्र ने 46-46 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स के 206 रनों के जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बना सकी. गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-
दुबे-रवींद्र का कहर, रिज़वी के IPL करियर की छक्के से शुरुआत, गुजरात को मिला 207 रन का लक्ष्य