Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया. चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित ओवरों में 136 रन ही बना सकी. आईपीएल 2021 में चेन्नई की यह कुल छठी जीत है. अब आठ मैचों में उसके 12 अंक हो गए हैं.
चेन्नई ने इस जीत के साथ ही आईपीएल 2021 के पहले हाफ में मिली हार का बदला भी ले लिया. दरअसल, भारत में खेले गए पहले हाफ में चेन्नई, मुंबई के खिलाफ 218 रन बनाने के बाद भी मैच नहीं जीत सकी थी. उस मैच में मुंबई ने हारी हुई बाज़ी जीती थी. हालांकि, आज चेन्नई ने उस हार का बदला ले लिया.
खराब रही थी मुंबई की शुरुआत
चेन्नई से मिले 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिस कारण उसे मैच गंवाना पड़ा. नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में उनकी जगह क्विंटन डिकॉक के साथ अनमोलप्रीत सिंह पारी का आगाज़ करने आए थे.
मुंबई को पहला झटका 18 रनों पर लगा. डिकॉक 12 गेंदो में तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 35 के कुल स्कोर पर अनमोल भी चलते बने. उन्होंने दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए.
इसके बाद सूर्यकुमार यादव 03, ईशान किशन 11, कीरन पोलार्ड 15 और क्रुणाल पांड्या 04 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, दूसरे छोर पर सौरभ तिवारी डटे रहे, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. सौरभ 40 गेंदो में 50 रन बनाकर नाबाद रहे.
चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने कमाल की गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके. इसके अलावा दीपक चाहर को दो सफलता मिलीं. वहीं जोश हेजलवुड और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया.
चेन्नई के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने खेली अद्भुत पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही थी. पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर चेन्नई के सलामी बल्लेबाज़ी फाफ डू प्लेसिस खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. इसके बाद दूसरे ओवर में एडम मिल्ने की गेंद पर मोईन अली भी शून्य पर आउट हो गए.
इसके बाद चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए अंबाती रायडू. रायडू का मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. इसे देखते हुए कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें प्रमोट किया. लेकिन वह एडम मिल्ने की गेंद पर चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गए. और फिर क्रीज़ पर सुरेश रैना ज्यादा देर नहीं टिक सके. वह छह गेंदो में सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए.
तीन ओवर में सिर्फ सात रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद क्री़ज पर आए कप्तान एमएस धोनी. लेकिन उन्होंने भी निराश किया और पांच गेंदो में तीन रन बनाकर आउट हो गए. धोनी को एडम मिल्ने ने पवेलियन भेजा. पावर प्ले में चेन्नई का स्कोर चार विकेट पर 24 रन था.
जडेजा और गायकवाड़ ने की महत्वपूर्ण साझेदारी
सिर्फ 24 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की. 17वें ओवर में जडेजा 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 33 गेंदो की अपनी पारी में एक चौका लगाया. अपना 100वां मैच खेल रहे बुमराह ने जडेजा को आउट किया.
एक तरफ जहां चेन्नई के बल्लेबाज़ तू चल मैं आया कि तर्ज पर आउट हो रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ अपना क्लास दिखा रहे थे. गायकवाड़ ने नाबाद 88 रनों की शानदार पारी खेली. यूएई में गायकवाड़ का यह लगातार चौथा अर्धशतक है. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और चार छक्के लगाए. वहीं अंत में ड्वेन ब्रावो ने भी सिर्फ आठ गेंदो में तीन छ्क्कों की बदौलत 23 रन बनाए. वहीं अंत में ड्वेन ब्रावो ने भी सिर्फ आठ गेंदो में तीन छ्क्कों की बदौलत 23 रन बनाए.
मुंबई के लिए एडम मिल्ने ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 21 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बमुराह ने भी दो-दो विकेट लिए. लेकिन वो दोनों थोड़े महंगे साबित हुए.