(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL: धोनी की टीम ने रचा इतिहास, IPL में यह मुकाम हासिल करने वाली पहली टीम बनी CSK
Chennai Super Kings: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सोशल मीडिया पर भी जलवा देखने को मिलता है. अब ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 10 मिलियन के ऊपर पहुंच गई है.
Chennai Super Kings Become 10M Followers On Twitter: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अब एक और ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जो इससे पहले कोई दूसरी आईपीएल टीम नहीं पा सकी थी. अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के साथ पहले स्थान पर काबिज चेन्नई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुल 10 मिलियन फॉलोअर्स की संख्या पहुंच गई है.
इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाली सभी 10 फ्रेंचाइजियों में से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस मुकाम को सबसे पहले हासिल किया है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी माने जाते हैं. जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब दिखते हैं. इसी कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उनकी टीम को लेकर भी यही दीवानगी देखने को मिलती है.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के ट्विटर पर 10 मिलियन (1 करोड़) फॉलोअर्स की संख्या पहुंचने की जानकारी फ्रेंचाइजी की तरफ से एक वीडियो पोस्ट करके दी गई. इसमें उन्होंने सभी फैंस को धन्यवाद भी कहा. सभी की नजरें अब अगले आईपीएल सीजन को लेकर टिकी हुई हैं, जिसमें ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि धोनी टीम की कप्तानी करते हुए जरूर नजर आयेंगे.
Thanks a 1️⃣0️⃣ for the X-treme Yellove and whistles from all around the world 🫶🏼🥳 #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/XaA8FgdhYU
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 17, 2023
फॉलोअर्स के मामले में मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या की मामले में जहां चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर है. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाली मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर काबिज है. एमआई के इस समय ट्विटर पर 8.2 मिलियन फॉलोअर्स की संख्या है. तीसरे नंबर पर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है जिनके फॉलोअर्स की संख्या 6.8 मिलियन है. जबकि चौथे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स 5.2 मिलियन फॉलोअर्स और पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद 3.2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ है.
यह भी पढ़ें...