Mukesh Chaudhary: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन की शुरूआत अच्छी नहीं रही. लेकिन उन्होंने अगले कुछ मैचों में शानदार वापसी की. मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) ने कहा कि मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच के लिए उन्होंने विशेष तैयारी की थी. इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 17 देकर 4 विकेट लिए. मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस सीजन के शुरूआती मैचों में मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) काफी महंगे साबित हुए थे. पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में चौधरी के 4 ओवर में 52 रन बने थे. लेकिन इसके बाद इस गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी की. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में उन्होंने अपनी बॉलिंग से खासा प्रभावित किया.
'मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए विशेष तैयारी'
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) ने कहा कि मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने काफी मेहनत की. इस मैच में मैं अपना 100 फीसदी देना चाहता था. इसके लिए मैंने बॉलिंग प्लान बनाया और मैच के दौरान उसके मुताबिक काम किया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इस बॉलर ने पहले ओवर में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को आउट किया. इसके बाद उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brewis) को भी अपना शिकार बनाया. इस मैच में मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस (MI) 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 155 रन बना सकी. जिसके जवाब में महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने यादगार जीत दर्ज की.
'कोच और मैनेजमेंट ने मेरे पर भरोसा किया'
मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) ने कहा कि जब मुझे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए चुना गया, तब भरोसा हो गया कि मेरे जरूर कुछ खास है. लेकिन 2 मैच खेलने के बाद काफी कंन्फ्यूज हो गया, क्योंकि मेरे लिए दोनों मैच निराशाजनक रहा. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कहां गलती हो रही है. मुझे यह पता नहीं था कि अगले मैच के लिए मेरा चयन होगा या नहीं. लेकिन टीम के कोच और मैनेजमेंट ने मेरे पर भरोसा किया. गौरतलब है कि इस सीजन मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) ने 13 मैचों में 16 विकेट लिए. इस दौरान औसत 26.50 जबकि स्ट्राइक रेट 17.06 रहा.
ये भी पढ़ें-
इस तरह Rashid Khan करते हैं 'स्नेक शॉट' की प्रैक्टिस, सामने आया वीडियो