CSK vs PBKS: हार के बाद बेहद निराश दिखे ऋतुराज गायकवाड़, बताई कहां हो गई बड़ी गलती?
IPL 2024: पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
![CSK vs PBKS: हार के बाद बेहद निराश दिखे ऋतुराज गायकवाड़, बताई कहां हो गई बड़ी गलती? Chennai Super Kings Captain Ruturaj Gaikwad Reaction On CSK vs PBKS Match IPL 2024 Latest Sports News CSK vs PBKS: हार के बाद बेहद निराश दिखे ऋतुराज गायकवाड़, बताई कहां हो गई बड़ी गलती?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/d42e9d4e8f83221966561089b6b59c6b1714613278318428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ruturaj Gaikwad Reaction On CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. बहरहाल, इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी बात रखी. ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि हमारी टीम ने 50-60 रन कन बनाए. इसके अलावा जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त रन बनाना आसान नहीं था, लेकिन वक्त के साथ पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होता गया.
'जब मैं टॉस के लिए मैदान पर गया तो काफी दबाव में था'
ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि इस पिच के अलावा इम्पैक्ट प्लेयर रूल के लिहाज से हम काफी पीछे रह गए. साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस के अहमियत पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जब मैं टॉस के लिए मैदान पर गया तो काफी दबाव में था. खासकर, पिछले मैच में तमाम हालातों के बावजूद हमने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों के बड़े अंतर से हराया था. हालांकि, मेरा मानना है कि पिछले 2 मैचों में हालात और पिच बेहतर होता गया, इस पिच पर आप 200 रनों का आंकड़ा छू सकते थे.
'दीपक चाहर का मैदान छोड़ना और फिर ओस...'
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि इस पिच 200 रनों का आंकड़ा पार करना चाहिए था. लेकिन आज हम 180 रनों का आकड़ा भी नहीं छू सके. इसके अलावा दीपच चाहर पहले ही ओवर में चोटिल हो गए. जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. दीपक चाहर के बाद हमारे पास महज 2 गेंदबाज बच गए. साथ ही मैदान पर ओस ने स्पिनरों की मुश्किलों में इजाफा कर दिया. यह मैच हमारे लिए आसान नहीं रहा. लेकिन हमारे 4 मैच बचे हैं, हम कोशिश करेंगे कि बेहतर प्रदर्शन करें और जीत की राह पर लौटे.
ये भी पढ़ें-
IPL टीमों को तगड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश; प्लेऑफ की राह हो सकती है कठिन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)