Kasi Viswanathan On MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी लगातार अपने घुटने की चोट से जूझते रहे, लेकिन उन्होंने कभी किसी से यह बात साझा नहीं की. कासी विश्वनाथ के मुताबिक, महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 सीजन के दौरान घुटने की चोट से परेशान थे, लेकिन इसके बावजूद वह पूरा सीजन खेले. साथ ही उन्होंने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया. वहीं, पिछले दिनों मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की सर्जरी हुई.


क्या महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होंगे?


लेकिन क्या महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होंगे? इस पर चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अगले आईपीएल में तकरीबन 9 महीने का वक्त बाकी है. वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी सर्जरी के बाद तकरीबन 3 महीने तक आराम करेंगे. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि महेन्द्र सिंह धोनी अगले सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कहते हैं कि महेन्द्र सिंह धोनी को पता है कि क्या करना है... इसलिए हम कैप्टन कूल से नहीं पूछेंगे कि क्या करना है?


'धोनी अच्छी तरह जानते हैं कि आगे क्या करना है और कैसे करना है...'


चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी अच्छी तरह जानते हैं कि आगे क्या करना है और कैसे करना है... वह हालात को भलीभांति समझते हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ हुआ तो वह सीधे एन. श्रीनिवासन से बात कर लेंगे, क्योंकि वह उनसे हर तरह की बात साफगोई के साथ करते हैं. यह सिलसिला साल 2008 से चल रहा है, और आगामी आने वाले दिनों में भी चलता रहेगा. गौरतलब है कि महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीती.


ये भी पढ़ें-


Ronaldo 200th Match: 200 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो, गोल कर खास अंदाज में मनाया जश्न


ICC Test Rankings: जो रूट बने नंबर-1 बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशेन फिसले, जानें लेटेस्ट रैंकिंग्स