आईपीएल 11 के बीती रात खेले गए 33वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि यह वीडियो मैदान का नहीं बल्कि मैदान के बाहर का है.
इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे धोनी का एक फैन चेन्नई सुपर किंग्स के डग आउट में पहुंच जाता है. इतना ही नहीं यह फैन डग आउट में आकर धोनी के पैर छूने लगता है. यह देखकर सिक्योरिटी गार्ड्स फैन को वहां से ले जाते हैं.
धोनी के पैर छूने की घटना देखकर डग आउट में बैठे हुए सारे खिलाड़ी हैरान रह जाते हैं. हालांकि कुछ खिलाड़ियों को यह देखकर हंसी भी आ जाती है.
बता दें कल केकेआर ने चेन्नई को हराकर सीजन-11 में यह पांचवी जीत हासिल की. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. कोलकाता ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवरों में चार विकेट खोकर पा लिया.
इसके साथ ही केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है जबकि सीएसके पहले स्थान से खिसक पर दुसरे पाएदान पर आ गई है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फिर से टेबल में टॉप आ गई है.