(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: ये रहा चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल, जानें कब किसके खिलाफ खेलेगी धोनी ब्रिगेड
BCCI IPL 2022 के शेड्यूल का एलान कर चुकी है. 15वें सीज़न का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. जानिए एमएस धोनी की टीम कब किसके खिलाफ खेलेगी.
IPL 2022 CSK Full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. टूर्नामेंट के शुरू होने में अब 20 दिनों से भी कम का वक्त रह गया है. आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. जानिए एमएस धोनी की टीम टूर्नामेंट में कब और किसके खिलाफ खेलेगी.
आईपीएल 2022 का फॉर्मेट थोड़ा अलग है. सभी टीमों को हर एक टीम के खिलाफ कम से कम एक मैच खेलना है, लेकिन कुछ टीमों के खिलाफ टीमों को दो-दो मैच भी खेलने हैं. चेन्नई सुपर किंग्स लीग स्टेज में सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ टीम एक-एक मैच खेलेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पूरी टीम- रॉबिन उथप्पा (2 करोड़ रुपये), ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़ रुपये), अंबाती रायडू (6.75 करोड़ रुपये), दीपक चाहर (14 करोड़ रुपये), केएम आसिफ (20 लाख), तुषार देश पांडे (20 लाख), शिवम दुबे (4 करोड़), महेश दीक्षाना (70 लाख), सिमरजीत सिंह (20 लाख), डेवोन कॉन्वे (1 करोड़), ड्वेन प्रिटोरियस (50 लाख), राजवर्धन हंगरगेकर (1.50 करोड़), मिचेल सैंट्नर (1.90 करोड़), एडम मिल्ने (1.90 करोड़), सुभ्रान्शु सेनापति (20 लाख), मुकेश चौधरी (20 लाख) और प्रशांत सोलंकी (20 लाख), भगत वर्मा (20 लाख), क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़ रुपये), एन जगदीसन (20 लाख) और सी हरि निशांत (20 लाख), रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़).
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का शेड्यूल- (लीग स्टेज)
1- 26 मार्च बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
2- 31 मार्च बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई)
3- 3 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई)
4- 9 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)
5- 12 अप्रैल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)
6- 17 अप्रैल बनाम गुजरात टाइटंस (एमसीए स्टेडियम, पुणे )
7- 21 अप्रैल बनाम मुंबई इंडियंस बैंगलोर (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)
8- 25 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
9- 1 मई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एमसीए स्टेडियम, पुणे )
10- 4 मई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (एमसीए स्टेडियम, पुणे )
11- 8 मई बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)
12- 12 मई बनाम मुंबई इंडियंस (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
13- 15 मई बनाम गुजरात टाइटंस (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
14- 20 मई बनाम राजस्थान रॉयल्स (ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई).
यह भी पढ़ें-
Video: सूरत में CSK ने शुरू किया अभ्यास, एमएस धोनी को देखने के लिए सड़कों पर उमड़े फैंस