CSK Auction Strategy: 19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के पास महज 6 स्लॉट खाली हैं. इन खाली जगहों के लिए चेन्नई फ्रेंचाइजी के पास 31.4 करोड़ की भारी भरकम रकम है. यानी इस फ्रेंचाइजी के पास प्रति स्लॉट के लिए 5 करोड़ से भी ज्यादा रकम है. ऐसे में यह फ्रेंचाइजी इस ऑक्शन में कुछ बड़े दांव लगाने के लिए स्वतंत्र होगी.


इस ऑक्शन में चेन्नई फ्रेंचाइजी का सबसे ज्यादा फोकस अच्छे तेज गेंदबाजों पर होगा. दरअसल इस बार चेन्नई ने अपनी रिलीज लिस्ट में कुछ तेज गेंदबाजों को शामिल किया था. ऐसे में इस टीम के पास विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों की कमी नजर आ रही है. यहां चेन्नई मिचेल स्टार्क या क्रिस वोक्स जैसी क्लास के गेंदबाजों को टारगेट कर सकती है.


फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर पर भी होगी नजरें
फ्रेंचाइजी तेज गेंदबाजों के साथ ही फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर पर भी नजर जमाए रखेगी. पिछली बार इस टीम ने बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था लेकिन स्टोक्स के नाम वापसी के बाद चेन्नई के पास इस विभाग में जगह खाली है. यहां शार्दुल ठाकुर चेन्नई के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं.


एक या दो बड़े बल्लेबाजों की दरकार
चेन्नई के पास वैसे तो अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप है लेकिन यहां अगर उसके पास एक या दो विशेषज्ञ बल्लेबाज और जुड़ जाते हैं तो यह टीम बेहद शक्तिशाली हो सकती है. चेन्नई के पास ऑक्शन पर्स में अच्छी खासी रकम भी मौजूद है. ऐसे में यह टीम एक या दो बड़े बल्लेबाजों को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है. यहां ट्रेविस हेड और रचिन रवींद्र जैसे विदेशी खिलाड़ी चेन्नई के टारगेट पर हो सकते हैं. चेन्नई के पास स्पिन बॉलिंग में पहले से ही बड़े नाम मौजूद है. ऐसे में यह फ्रेंचाइजी इस कैटेगरी में शायद ही कोई दांव लगाते नजर आए.


चेन्नई की वर्तमान स्क्वाड: अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवान कॉनवे, महीष तीक्षणा, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे.


यह भी पढ़ें...


IPL 2024 Auction: मिचेल स्टार्क से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, इन्हें मिल सकती है ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम