इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले ही कई टीमों ने चोटिल खिलाड़ियों की जगह इंश्लिश काउंटी टीम के खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल कर लिया है. नए सीजन के शूरू होने के पहले अब काउंटी टीमों को अपने खिलाड़ियों को खोने का डर सता रहा है. टॉम कुरेन और लियाम प्लंकेट के बाद सोमवार को एक और काउंटी क्रिकेटर डेविड विली से आईपीएल की टीम ने संपर्क साधा है.



खबरों की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स इंग्लैंड के इस क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है. चेन्नई उन्हें केदार जाधव की जगह टीम में लेना चाहती है. केदार टीम के मजबूत बल्लेबाजी स्तंभ थे लेकिन पहले ही मुकाबले में मुंबई के खिलाफ वो चोटिल हो गए थे. सोमवार को उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की भी खबर आ गई. केदार की जगह चेन्नई सुपर किंग्स किसी धाकड़ बल्लेबाज को टीम में शामिल करना चाहती थी और उनकी खोज यॉर्कशायर के डेविड विली पर जा कर खत्म हुई.

विली और चेन्नई के बीच सारे पेपर वर्क हो चुके हैं लेकिन यॉर्कशायर नहीं चाहती कि विली आईपीएल खेलने जाएं. टीम पहले ही लियाम प्लंकेट को खो चुकी है जिसे दिल्ली डेयरडेविल्स ने कागिसो रबाडा की जगह टीम में शामिल किया था.  

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विली ऑक्शन में दो करोड़ बेस प्राइस पर उतरे थे लेकिन अनसोल्ड रहे थे. विली को इस वक्त का बेहतरीन टी 20 गेंदबाज कहा जाता है. इग्लैंड के लिए उन्होंने 20 मैच में 24 विकेट झटके हैं. उन्हें टी 20 क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए भी देखा गया है. विली अगर आईपीएल से जुड़ते हैं तो वो इंग्लैंड की ओर से इस सीजन में भाग लेने वाले 12वें खिलाड़ी होंगे. वहीं दूसरी तरफ यॉर्कशायर के स्पिन दिग्गज आदिल रशीद भी आईपीएल में खेलने की योजना बना रहे हैं.