IPL 2023 Mini Auction: क्या चेन्नई के साथ खत्म होगा रवींद्र जडेजा का रिश्ता? सीएसके उठाने जा रही है यह कदम
IPL 2023 Mini Auction Updates: रवींद्र जडेजा और सीएसके के संबंधों में खटास आ चुकी है. सीएसके की ओर से जडेजा को मनाने की आखिरी कोशिश की जाएगी.
IPL 2023 Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के लिए नीलामी की तारीख सामने आने के बाद यह सवाल फिर से खड़ा हो गया है कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रवींद्र जडेजा का रिश्ता बरकरार रहेगा? सीएसके की ओर से लगातार दावा हो रहा है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) उनकी टीम के साथ ही बने रहेंगे. लेकिन रिपोर्ट्स के जरिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रवींद्र जडेजा सीएसके से अलग होने का फैसला कर चुका है. ताजा रिपोर्ट की मानें तो नीलामी से पहले सीएसके की ओर से जडेजा को रोके जाने की आखिरी कोशिश की जाएगी.
इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 5 या 6 दिन में रवींद्र जडेजा के सीएसके में बने रहने को लेकर स्थिति साफ हो सकती है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीएसके टीम मैनेजमेंट एक हफ्ते के भीतर रवींद्र जडेजा से संपर्क करेगा. अगर जडेजा से संपर्क नहीं हो पाता है तो सीएसके उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर देगा.
सीएसके टीम के साथ जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ''यह बात हर कोई जानता है कि सीएसके और रवींद्र जडेजा के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है. पिछले कई महीनों से रवींद्र जडेजा सीएसके मैनेजमेंट के फोन कॉल्स और मैसेज का जवाब नहीं देरहे हैं. लेकिन अभी तक जडेजा का सीएके के साथ लीगल कॉन्ट्रैक्ट है. इसलिए जडेजा के साथ संपर्क करने की एक आखिरी कोशिश की जाएगी. अगर जडेजा जवाब नहीं देते हैं तो फिर सीएसके उन्हें रिलीज करने की जानकारी बीसीसीआई को देगा.''
इस वजह से खराब हुआ रिश्ता
बीसीसीआई ने आईपीएल की सभी 10 टीमों को रिलीज और रिटेन के गए खिलाड़ियों की लिस्ट देने के लिए 15 नवंबर तक का समय दिया है. इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि बेंगलुरू में 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है. बीसीसीआई ने टीमों को खिलाड़ियों की खरीद के लिए इस बार 90 करोड़ की बजाए 95 करोड़ रुपये का बजट रखने की अनुमति भी दी है. लेकिन इस बजट से रिटेन किए गए खिलाड़ियों की फीस भी काटी जाएगी.
अगर सीएसके की टीम रवींद्र जडेजा को रिलीज करती है तो उसके पास नए खिलाड़ियों की खरीद के लिए 19.45 करोड़ रुपये का बजट होगा. इतने पैसे में सीएसके की टीम दो या तीन अच्छे खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है.
बता दें कि रवींद्र जडेजा और सीएसके के बीच खराब संबंधों की शुरुआत इसी साल हुई थी. जडेजा को अचानक से आईपीएल के 15वें सीजन के लिए टीम का कप्तान बनाया गया. लेकिन खराब परफॉर्मेंस के चलते मीड सीजन में ही जडेजा को कप्तानी से हटा दिया गया. जडेजा टीम मैनेजमेंट के फैसले से आहत हैं और इसी के चलते वह अब नई टीम ज्वाइन करना चाहते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)