IPL 2023: बेन स्टोक्स समेत इन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टार्गेट कर सकती है CSK, देखें लिस्ट
Chennai Super Kings इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को आईपीएल 2023 के लिए टार्गेट कर सकती है. वहीं, इस ऑक्शन में CSK डीजे ब्रॉवो का बेहतर विकल्प भी तलाश करेगी.
![IPL 2023: बेन स्टोक्स समेत इन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टार्गेट कर सकती है CSK, देखें लिस्ट Chennai Super Kings may target Ben Stokes, Sam Curran and Shakib Al Hasan for IPL 2023 IPL 2023: बेन स्टोक्स समेत इन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टार्गेट कर सकती है CSK, देखें लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/f1cc6cfda681b88ba58df1bdbdda06e51658666963_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chennai Super Kings Target In IPL Auction: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. दरअसल, पिछले तीन साल में दूसरा बार ऐसा हुआ जब यह टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. अब इस तरह अगले सीजन महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली यह टीम कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है. आज हम बात करेंगे उन खिलाड़ियों के बारे में जिसे चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए टार्गेट कर सकती है.
सैम कर्रन
सैम करन आईपीएल 2022 के दौरान चोटिल हो गए थे, इस वजह से वह पूरे सीजन नहीं खेल पाए, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 में सैम करन उपलब्ध रहेंगे. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन में सैम करन को टार्गेट कर सकती है. दरअसल, सीएसके अपने 38 वर्षीय ऑलराउंडर डीजे ब्रॉबो का विकल्प तलाश रही है, ऐसे में सैम करन बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स अपने बेहतरीन ऑलराउंडर क्रिकेट के लिए जाने जाते हैं. पिछले दिनों उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. बेन स्टोक्स पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रह सकते हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन में बेन स्टोक्स को जरूर टार्गेट करेगी.
शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन आईपीएल में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं. वह कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए केल चुके हैं. ऐसे में शाकिब अल हसन चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर डीजे ब्रॉवो का बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. हालांकि, ऑक्शन के दौरान देखना दिलचस्प होगा कि महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस खिलाड़ी पर दांव लगाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)