Watch: 'हमारे पास 5 ट्रॉफी है, लेकिन तुम्हारे...', RCB की हार के बाद खुशी से झूम उठे CSK और मुंबई के फैंस
RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की हार के बाद CSK और मुंबई इंडियंस के फैंस खुशी से झूम उठे. जहां RCB फैंस मातम में डूबे हैं, वहीं CSK और मुंबई इंडियंस के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
MI-CSK Fans Video On RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू लगातार 17वें सीजन टाइटल जीतने से चूक गई है. राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर में आरसीबी को 4 विकेट से हराया. इस हार के बाद सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू समाप्त हो गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर आरसीबी लगातार ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स आरसीबी की हार के बाद लगातार मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं.
खासकर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के फैंस खुशी से झूम उठे. जहां आरसीबी फैंस मातम में डूबे हैं, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
अब बारी येलो आर्मी और मुंबई इंडियंस की...
बहरहाल, सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस फैंस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के फैंस साथ नजर आ रहे हैं. दोनों टीमों के फैंस अपनी-अपनी 5 ट्रॉफी के बारे में बता रहे हैं, साथ ही आरसीबी के मजे ले रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Just a kind reminder from mi and csk fans the 5 times champions to haarcb fans WARRA TROPHY FOR RCB #RCBvsRRpic.twitter.com/7IF4YDTmxg
— 𝑃𝑖𝑘𝑎𝑐ℎ𝑢☆•° (@11eleven_4us) May 22, 2024
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो
दरअसल, इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने प्लेऑफ में जगह बनाई. उस जीत को आरसीबी के प्लेयर्स समेत फैंस ने सेलीब्रेट किया. वहीं, इस मैच के बाद दोनों टीमों के फैंस आमने-सामने हो गए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के फैंस ने महेन्द्र सिंह धोनी को टारगेट किया, तो चेन्नई सुपर किंग्स वाले भी कहां पीछे हटने वाले थे... चेन्नई सुपर किंग्स फैंस ने विराट कोहली और आरसीबी को आड़े हाथों लिया.
वहीं, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार गई. इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस कहां शांत बैठने वाले थे... आरसीबी की हार के बाद येलो आर्मी और मुंबई इंडियंस फैंस जश्न में डूब गए हैं. दरअसल, इन दोनों टीमों ने सबसे ज्यादा 5-5 बार आईपीएल टाइटल जीता है, लेकिन आरसीबी को पहली ट्रॉफी का इंतजार है.
ये भी पढ़ें-
'अबकी बार, 17वीं बार', दिल के अरमां आंसुओं में बह गए... RCB की हार के बाद आई मीम्स की बाढ़