SRH vs CSK: एमएस धोनी ने जीता टॉस, सैम कर्रन की जगह इस दिग्गज की हुई वापसी, जानें Playing XI
Hyderabad vs Chennai: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में एक बदलाव हुआ है. सैम कर्रन की जगह दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की टीम में वापसी हुई है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
![SRH vs CSK: एमएस धोनी ने जीता टॉस, सैम कर्रन की जगह इस दिग्गज की हुई वापसी, जानें Playing XI Chennai Super Kings opt to bowl Dwayne Bravo returns in place of Sam Curran, know Playing XI SRH vs CSK: एमएस धोनी ने जीता टॉस, सैम कर्रन की जगह इस दिग्गज की हुई वापसी, जानें Playing XI](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/6caaa74ba89306757d444f56b7409427_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings: शारजाह में खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के 44वें मुकाबले में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. वहीं केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में एक बदलाव हुआ है. सैम कर्रन की जगह दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की टीम में वापसी हुई है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
SRH vs CSK Head to Head
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड में धोनी की टीम का पलड़ा भारी है. आईपीएल के इतिहास में अब तक ये दोनों टीमें कुल 15 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान चेन्नई ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं हैदराबाद को सिर्फ चार मैचों में जीत मिली है.
पहले हाफ में चेन्नई ने मारी थी बाज़ी
आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब चेन्नई और हैदराबाद की टीमें आमने-सामने आई थीं तो धोनी की टीम ने बाज़ी मारी थी. इस मैच में हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.3 ओवर में आसानी से मैच जीत लिया था. चेन्नई के लिए इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए थे.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- फाफ डू प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)