Mitchell Santner On CSK & IPL: इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर को कम मौके मिले हैं. अब तक महज 1 मैच में मिचेल सेंटनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. हालांकि, आईपीएल 2018 से मिचेल सेंटनर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं, लेकिन रविंद्र जडेजा की मौजूदगी से प्लेइंग इलेवन में मिचेल सेंटनर के लिए जगह बन नहीं पा रही है. अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 6 सीजनों में मिचेल सेंटनर महज 16 मैच खेल सके हैं. जिसमें 14 विकेट झटके हैं, जबकि 67 रन बनाए हैं.


'जब नियमित रूप से नहीं खेल रहे होते हैं तो मायूसी जरूर होती है'


हालांकि, पिछले दिनों धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ मिचेल सेंटनर को खेलने का मौका मिला. इस स्पिनर ने अपने स्पेल में महज 10 रन खर्च किए और 3 अहम विकेट अपने नाम किया. बहरहाल, अब मिचेल सेंटनर ने लगातार मौके नहीं मिलने पर अपनी बात रखी है. दरअसल, मिचेल सेंटनर का मानना है कि जब वह नियमित रूप से नहीं खेल रहे होते हैं तो कभी-कभी मायूसी जरूर होती है. उन्होंने कहा कि हां, मुझे लगता है हर समय नहीं खेलने की चुनौती यही है, यह कई बार निराशाजनक हो सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप नहीं खेल रहे हैं तो ध्यान केंद्रित रखने की कोशिश करना होता है.


'जब आपको मौका मिलता है, तो टीम को निराश नहीं करना चाहिए'


मिचेल सेंटनर ने कहा कि वह हर मौके के लिए खुद को तैयार रखते हैं, भले ही वे एक सीजन में केवल दो गेम ही क्यों न खेलें. साथ ही वह आगे कहते हैं कि जब आपको मौका मिलता है, तो टीम को निराश नहीं करना चाहिए, यह सुनिश्चित करना है कि जब भी मौका मिले, आप उसके लिए तैयार रहें. आईपीएल लंबा टूर्नामेंट होता है. मिचेल सेंटनर के इंटरनेशनल टी20 करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 100 मैचों में 111 विकेट अपने नाम किया है. जबकि मिचेल सेंटनर के नाम इंटरनेशनल मैचों में 16.75 की एवरेज से 650 रन दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें-


DC vs RR: ट्रिस्टन स्टब्स को कैसे 'हॉकी' का फायदा क्रिकेट मैदान पर मिला? खुद किया खुलासा


RR vs DC: इन 3 ओवर में मैच हार गई संजू सैमसन की टीम, जानें राजस्थान रॉयल्स से कहां हुई चूक