MS Dhoni IPL Stats & Records: महेन्द्र सिंह धोनी उन चुनिंदा खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं, जो आईपीएल के पहले सीजन से खेल रहे हैं. आईपीएल में धोनी सीएसके अलावा राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के लिए खेल चुके हैं. अपने तकरीबन 17 सालों के आईपीएल करियर में धोनी ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. क्या आप जानते हैं महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं? इसके अलावा भी कई बड़े रिकॉर्ड्स कैपिटन कूल के नाम हैं.


आईपीएल के ये बड़े रिकॉर्ड्स हैं धोनी के नाम


महेन्द्र सिंह धोनी ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा ज्यादा रन आउट किए हैं. साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा स्टंप्मिंग करने वाले विकेटकीकरों में टॉप पर हैं. इस तरह आंकड़ें बताते हैं कि धोनी के नाम आईपीएल के कई बड़े रिकॉर्ड्स हैं. साथ ही बतौर बल्लेबाज भी आईपीएल में धोनी के आंकड़ें लाजवाब हैं. अब तक धोनी ने आईपीएल के 251 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 135.92 की स्ट्राइक रेट और 38.79 की एवरेज से 5082 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में धोनी के नाम 24 अर्धशतक दर्ज हैं. जबकि सर्वाधिक स्कोर 87 रन है.


आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी


शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ धोनी ने 2 कैच पकड़े, जबकि 1 बल्लेबाज को रनआउट किया. बताते चलें कि धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में गिने जाते हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया है. हालांकि, अब धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. धोनी की जगह युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया है.


ये भी पढ़ें-


DC vs PBKS: कहर बरपा सकते हैं पंजाब के ये तीन खिलाड़ी, चल गए तो गेंदबाजों की हालत हो जाएगी खराब


IPL 2024: पंजाब के खिलाफ वापसी के लिए तैयार हैं ऋषभ पंत; ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11