Shivam Dube IPL Stats: आईपीएल 2024 सीजन में महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान की शुरूआत आरसीबी के खिलाफ करेगी. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें 22 मार्च को आमने-सामने होगी. इस मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी, जो मुकाबले का रूख बदल सकते हैं. उन्हीं खिलाड़ियों में एक हैं चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे. यह ऑलराउंडर अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से मैच का पासा पलट सकता है. खासकर, जिस तरह आसानी से शिवम दुबे बड़े शॉट लगाते हैं, वह विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.


पिछले सीजन शिवम दुबे ने जड़े थे रिकॉर्ड 35 छक्के...


आईपीएल 2023 सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शिवम दुबे दूसरे नंबर थे. शिवम दुबे ने 35 छक्के लगाए. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फैफ डु प्लेसी ने सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 36 छक्के लगाए थे. इसके बाद शुभमन गिल 34 छक्कों के साथ तीसरे नंबर रहे. दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि शिवम दुबे का आईपीएल करियर शानदार रहा है. इस ऑलराउंडर बल्लेबाजी के अलावा अपनी गेंदबाजी से टीम में योगदान दिया.


ऐसा रहा है शिवम दुबे का आईपीएल करियर


अब तक शिवम दुबे आईपीएल के 51 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें बतौर बल्लेबाज 141.79 की स्ट्राइक रेट और 28.36 की एवरेज से 1106 रन बनाए हैं. आईपीएल मैचों में शिवम दुबे के नाम 58 चौके और 73 छक्के दर्ज हैं, यानी इस बल्लेबाज ने चौकों से ज्यादा छक्के लगाए हैं. साथ ही आईपीएल मैचों में शिवम दुबे ने 6 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. जबकि बेस्ट स्कोर 95 रन है. इसके अलावा बतौर गेंदबाज शिवम दुबे ने 9.4 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए हैं. बताते चलें कि शिवम दुबे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: 'मैंने कभी उसे...; हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर बोले हेड कोच आशीष नेहरा


IPL 2024: MS Dhoni इस सीजन नहीं होंगे कप्तान? पूर्व CSK स्टार ने किया बड़ा खुलासा