CSK vs RR Playing XI, Pitch & Weather Report: रविवार को आईपीएल में 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होगी. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी. बहरहाल, ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स बेहद अहम मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करना चाहेगी. वहीं, राजस्थान रॉयल्स फिर से प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने के इरादे से उतरेगी. लेकिन इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? साथ ही हम नजर डालेंगे पिच रिपोर्ट और मौसम के मिजाज पर.
चेन्नई में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी. लेकिन क्या इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है? दरअसल, मौसम विभाग की मानें तो रविवार को चेन्नई का तापमान तकरीबन 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इसके अलावा आद्रता 69 फीसदी रहने का अनुमान है. साथ ही बारिश के आसार तकरीबन 6 फीसदी हैं. यानी, इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान और युजवेंद्र चहल.
क्या चेपॉक में बल्लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाज लूटेंगे महफिल?
दरअसल, इस सीजन आईपीएल में चेपॉक की पिच का मिजाज बदलता रहा है. इस मैदान पर कई मैचों में खूब रन बने हैं, तो कई मैचों में पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हुई है. लिहाजा, इस पिच के मिजाज को समझना आसान नहीं है. इस सीजन पहली पारी का एवरेज स्कोर 183 रन रहा है. साथ ही 6 मैचों में 4 बार रनों का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है. इस पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन अगर बल्लेबाज कुछ वक्त क्रीज पर बिता लें तो रन बनाना आसान हो जाता है.
ये भी पढ़ें-