नई दिल्ली: स्पॉट फिक्सिंग मामले में 2 साल का बैन झेल रही राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल के सीजन-11 में फिर से वापसी के लिए तैयार है. 2018 में इन दोनों टीमों पर लगा बैन खत्म हो जाएगा.
चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें सीजन-11 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट और गुजरात लायंस की जगह लेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारी राहुल जौहरी ने कहा है कि सीजन-11 में भी सिर्फ आठ टीमें ही खेलेंगी.
जौहरी ने कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर लगा बैन 2018 में खत्म हो जाएगा. बीसीसीआई आईपीएल में टीमें बढ़ाने के मूड में नहीं है. चेन्नई और राजस्थान की टीमें अगले साल पुणे और गुजरात की जगह लेंगी."
आईपीएल सीजन-9 में सुपरकिंग्स और राजस्थान पर बैन लगने के बाद इन दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों की फिर से बोली लगी थी. सीजन-11 में एक बार फिर से फ्रैश ऑक्शन होगा और कोई भी मौजूदा टीम मालिक किसी खिलाड़ी को रिटेन नहीं कर पाएगी. ऐसे में विराट कोहली, सुरेश रैना, क्रिस गेल, महेंद्र सिंह धोनी और एबी डिविलियर्स जैसे तमाम बड़े दिग्गज खिलाड़ी किसी और टीम के साथ खेलते नजर आ सकते हैं.