(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024: CSK-RCB मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें चेन्नई में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
CSK vs RCB: आज चेन्नई में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? क्या सीएसके-आरसीबी मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है? दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा.
CSK vs RCB Weather Report: आज से आईपीएल 2024 का आगाज हो रहा है. पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टीमें होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेपॉक में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. लेकिन आज चेन्नई में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? क्या सीएसके-आरसीबी मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है? बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज चेन्नई में आसमान साफ रहेंगे.
क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर...
चेन्नई में मैच के दौरान आसमान पूरी तरह साफ रहेंगे. इसके अलावा बारिश के आसार नहीं हैं. वहीं, आज चेन्नई का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तापमान के आसापास रहेगा. जबकि 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि आज मैच के दिन चेन्नई में बारिश के आसार नहीं है. लिहाजा, क्रिकेट फैंस को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मजेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, महेश थीक्षाना और दीपक चाहर/तुषार देशपांडे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन-
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, अल्जारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, यश दयाल और मोहम्मद सिराज.
बताते चलें कि इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने महेन्द्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें-
RCB vs CSK: धोनी के गढ़ में सालों से सेंध नहीं लगा पाई RCB, चेपॉक में जीतना नहीं होगा आसान
IPL 2024: सुबह-सुबह कॉल, फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर बात... MS Dhoni ने कैसे दी नए कप्तानी की खबर?