चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने आगामी आईपीएल-2021 से पहले फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. गुरूग्राम में खेले जा रहे एक टी-20 टूर्नामेंट में रैना ने निझावान वारियर्स की ओर से 46 गेंदों पर 104 रनों की आतिशी पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 7 गगनचुम्बी छक्के लगाए. ये मुकाबला निझावान वारियर्स और टाइटन्स जेडएक्स की टीम के बीच खेला गया था. पहले खेलते हुए टाइटन्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी निझावान वारियर्स की टीम ने सुरेश रैना की पारी के दम पर 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली.


19 गेंद में अर्धशतक 46 गेंद में शतक 


रैना इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने मात्र 19 गेंदों में अपना अर्धशतक और 46 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. रैना अंत तक इस मैच में टिके रहे और उन्होंने नाबाद 104 रन बनाकर इस मुकाबले में अपनी टीम निझावान वारियर्स को जीत दिलायी. इससे पहले रैना ने टाइटन्स जेडएक्स की पारी के दौरान कसी हुयी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में मात्र 27 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. रैना के इस प्रदर्शन से उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स खासी प्रसन्न होगी जिसने आगामी आईपीएल के लिए उन्हें अपनी टीम में रिटेन किया है.


सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में नहीं चला था बल्ला 


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद रैना ने इस साल जनवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेला था. उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए उन्होंने पहले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन इसके बाद उनका बल्ला नहीं चला और वो टूर्नामेंट के अगले चार मैच में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. पिछले साल आईपीएल से पहले रैना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी जिसके बाद उन्होंने यूएई में हुए इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लिया था.


यह भी पढ़ें 


Ind vs Eng, Motera Test Exclusive:: तीसरे टेस्ट के लिए मोटेरा में तैयार हैं दो तरह की पिच, इंग्लिश टीम की बढ़ी कंफ्यूजन


चेतेश्वर पुजारा बोले- टेस्ट सीरीज के बाद IPL पर रहेगा मेरा ध्यान, काउंटी के लिए है काफी समय