Rajiv Gandhi International Stadium: आज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद पर संकट के बादल छा गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजली विभाग ने बकाया बिल नहीं चुकाने के बाद लाइट काट दी गई है.


हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर 1.63 करोड़ रुपए बकाया...


हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है. TSSPDCK के मुताबिक, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर 1.63 करोड़ रुपए बकाया है, जिसका भुगतान किया जाना है, लेकिन अब तक हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बिल का भुगतान नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुरूवार रात दोनों टीमें तकरीबन 8 बजे प्रैक्टिस कर रही थी, लेकिन उस वक्त ही बिजली काट दी गई. अब सवाल है कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले पर असर होगा?


हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने क्या कहा?


इस बीच हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि बिजली के लिए प्रबंध किया जा रहा है, जल्द ही समस्या को सुलझा लिया जाएगा. हालांकि, यह भारत में कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले रायपुर स्टेडियम में इस तरह का मामला देखने को मिल चुका है. बताते चलें कि रायपुर के छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को बिजली की सप्लाई नहीं होती है, लिहाजा यहां जेनरेटर्स के दम पर मैचों का आयोजन होता है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच पर बिजली का कितना असर होता है?


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: गुजरात को लगा बड़ा झटका, मिलर हुए बाहर, जानें कब तक कर सकते हैं वापसी?


IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच कब खेला जाएगा मैच? खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब