लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर सोमवार रात हुए भयानक खूनी संघर्ष में कई भारतीय जवान शहीद हो गए. इस घटना के बाद से ही देशभर में चीन के खिलाफ गुस्से का माहौल है और चीन को सबक सिखाने की मांग हो रही है. इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के टीम डॉक्टर के एक ट्वीट पर विवाद छिड़ गया, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें निलंबित कर दिया है.


भारतीय सेना के शहीदों को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के डॉक्टर मधु ठोत्तपिलील ने ट्विटर पर कुछ ऐसा टिप्पणी की थी जिसको लेकर बहस छिड़ गई. आरोप है कि उनके ट्वीट में सेना के शहीदों का अपमान हुआ है. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की ओर से इस पर कार्रवाई की गई और उन्हें तुरंत सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया.


डॉक्टर के ट्वीट से दुखी CSK


सीएसके की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट को मधु ठोत्तपिलील के ट्वीट के बारे में कुछ पता नही था. ये उनके निजी ट्विटर हैंडल से की गई थी. उनको पद से सस्पेंड किया गया है. सीएसके उनके ट्वीट से दुखी है, जिसके बारे में टीम मैनेजमेंट को कुछ पता नही था और ये ट्वीट गलत सही नहीं था." .






एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने भी पुष्टि की है कि टीम डॉक्टर को अपने गलत ट्वीट के लिए सस्पेंड किया गया है.


ये भी पढ़ें


हम सैनिकों का बलिदान कभी नहीं भूलेंगे, शहीदों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है: राजनाथ सिंह


चीन के अड़ियल रुख से बेनतीजा रही कमांडर्स की बैठक, भारत भी अपनी मांग से पीछे हटने को तैयार नहीं